चटपटा
आलू-पनीर कीमा

Food

कुछ स्पेशल और चटपटा बनाना
चाहते हैं तो बनाएं आलू-पनीर कीमा।

पैन में तेल को गर्म करें। उसमें
मिर्च, तेज पत्ता, इलायची, जीरा
और प्याज डालकर अच्छे से भून लें।

जब प्याज सुनहरा हो जाए तो उसमें
अदरक-लहसुन पेस्ट, जीरा पाउडर,
धनिया पाउडर और हींग डालकर
5-6 मिनट के लिए अच्छी तरह भून लें।

इसमें बारीक कटे टमाटर और आलू
डालकर कुछ देर पका लें। अब पनीर
डालें और 3-4 मिनट तक पका लें।

आलू कीमा बनकर तैयार है। धनिया
 पत्ती से गार्निश कर के सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here