डिटॉक्स ड्रिंक पिएं,
चेहरे पर आएगा निखार 

Food

डिटॉक्स ड्रिंक बॉडी के टॉक्सिक
मैटेरियल को रिलीज करती है। स्किन को
लेकर परेशान हैं तो इस डिटॉक्स ड्रिंक को
अपने रूटीन में शामिल करें। 

गोल कटा हुआ खीरा, 1 नींबू का रस,
10 पुदीने की पत्तियों को 2 लीटर पानी में डाल
कर रात में छोड़ दें, सुबह यह पानी पिएं।

ऑरेंज डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए
2 लीटर पानी में संतरे के छिलके डालें।
इसमें पुदीने की कुछ पत्तियां डालकर 5 से 6 घंटे
के लिए रख दें। इसके बाद इसे पिएं।

डिटॉक्स वॉटर हमेशा सुबह से दोपहर
तक ही पिएं, शाम और रात में नॉर्मल पानी पिएं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here