फलहारी भेल रेसिपी

Food

पैन को मीडियम फ्लेम पर चढ़ाएं। 
इसमें आधा चम्मच घी डालें
और मखाने भून लें। 

मखाने जब लाइट ब्राउन और क्रिस्पी
हो जाएं तो इन्हें एक बोल में निकाल लें। 

इसमें बारीक कटे उबले आलू,
बारीक कटी हरी मिर्च,  भुने
 मूंगफली के दाने डालें। 

ऊपर से काली मिर्च पाउडर, भुना जीरा
 पाउडर, सेंधा नमक बुरकें। नींबू का रस
डालें। धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here