पीस कर मुंह पर लगाएंगे तो फेशियल
जैसा निखार मिलेगा
ठंड से बचाएगी हरी मटर
ठंड के मौसम में मिलने वाली सब्जियां स्वाद
के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं,
ताजी-हरी मटर भी ऐसी ही एक सब्जी है।
हरी मटर दिल से लेकर किडनी को
दुरुस्त रखने के साथ ब्लड प्रेशर को भी काबू
में रखती है। डायबिटीज रोगियों के लिए
भी यह काफी फायदेमंद है।
वेज बिरयानी से लेकर मैगी तक
में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
यह वजन कम करने में भी मददगार है।
हरी मटर को पीस कर चेहरे पर लगाया
जाए तो वह नेचुरल स्क्रब का काम करेगी। यह
स्किन को साफ कर चेहरे पर ग्लो लाती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here