चॉकलेट आलमंड
स्मूदी बनाएं

Food

इसे बनाने के लिए सबसे पहले डार्क
चॉकलेट को 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव में रखकर मेल्ट कर लें और ठंडा होने के लिए रखे दें।

हंग कर्ड के लिए दही को कॉटन के कपड़े में
बाधंकर कुछ देर पानी निकलने के लिए छोड़ दें।

7 से 8 आलमंड लेकर उसे ड्राइ रोस्ट कर लें
और मिक्सर में इसका पाउडर बना लें।

मेल्टेड चॉकलेट, आलमंड पाउडर, और हंग
कर्ड  डालकर मिक्सर में अच्छी तरह ब्लेंड करें।

चॉकलेट आलमंड स्मूदी तैयार है, थोड़े
देर फ्रिज में रखें और सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here