वजन कम कर रहे हैं तो डाइट में टेस्टी
मखाना चाट शामिल करें।
इसे बनाने के लिए मखाने को घी
में हल्का रोस्ट कर लें।
बोल में रोस्ट किए हुए मखाने,
स्प्राउट्स, बारीक कटे हुए प्याज और
टमाटर डालकर मिला लें।
चाट में स्वादानुसार नमक,
भुना हुआ जीरा पाउडर, चाट मसाला
डालें और दही डाल कर मिला लें।
मखाना चाट तैयार है। कटा
हुआ हरा धनिया और अनार के दानें
डालकर सर्व करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here