स्पेशल
स्ट्रॉबेरी लड्डू

Food

कुछ मीठा या फिर स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं
तो घर पर आसान तरीके से बनाएं स्ट्रॉबरी लड्डू।

स्ट्रॉबरी लड्डू बनाने के लिए बेसन में फूड कलर,
नमक और 2 कप पानी डालकर 10 मिनट फेंट लें।

एक पैन में चीनी, स्ट्रॉबेरी क्रश और 1 कप
पानी डालकर धीमी आंच पर उबालें।

पैन में घी गर्म करें और धीमी आंच पर
इसमें बेसन की बूंदी तल लें।

बूंदी को चीनी और स्ट्रॉबेरी क्रश के मिश्रण
में डालें और हल्के हाथों से मिला लें। 

जब बूंदी गर्म हों तभी एक-एक कर के लड्डू
बांध लें और ठंडा होने पर सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here