चटपटे सालसा पटैटो

Food

सालसा पटैटो बनाने के लिए आलू को
छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। 

ओवन को 150 डिग्री सेल्सियस पर
पांच मिनट के लिए पहले से गरम कर लें।

फिर आलू को ओवन में डालकर
क्रिस्पी होने तक बेक होने के लिए रखें। चाहें तो
इसके ऊपर थोड़ा तेल डाल सकते हैं।

एक छोटी कटोरी में नमक,
काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और
जीरा पाउडर डालकर मिलाएं।

टमाटर और प्याज को बारीक काट लें।
बेक हो जाने के बाद आलू को निकाल लें
और मसाले के मिश्रण में मिला दें।

गरमागरम सालसा पटैटो बनकर
तैयार है। इसके ऊपर ताजे टमाटर और
प्याज डालकर सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here