मलेशिया की 'रोटी कनाई'
बनी सेकेंड लार्जेस्ट
स्ट्रीट फूड

Food

मलेशिया का फेमस ब्रेकफास्ट
'रोटी कनाई' को दुनिया में सेकेंड लार्जेस्ट
स्ट्रीट फूड के तौर पर पहचान मिली है।

ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट टेस्ट एटलस
ने ट्विटर पर स्ट्रीट फूड की लिस्ट शेयर की है,
जिसमें ये दूसरे नंबर पर है।

'रोटी कनाई' बनाने के लिए आटा, पानी और
अंडा मिलाकर डो तैयार किया जाता है।

रोटी की कई लेयर बने इसके लिए
डो को कई बार फोल्ड किया जाता है।
इस तरह अंदर से सॉफ्ट और बाहर से
क्रिस्पी रोटी तैयार की जाती है।

इस लिस्ट में कई इंडियन स्ट्रीट फूड
ने भी जगह बनाई है। जिसमें टिक्का 23वें,
डोसा 31वें, छोले भटूरे 44 वें और अमृतसरी
कुलचा 49वें पोजिशन पर हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here