शीर खुरमा
रेसिपी

Food

ईद के खास मौके पर अलग तरीके से
शीर खुरमा बनाने की सोच रहे हैं तो मैंगो
शीर खुरमा जरूर बनाएं।

बादाम और पिस्ता को बारीक काट कर
अलग रख लें। एक पैन में घी गर्म करें और
सेंवई डालकर अच्छी तरह से भून लें।

एक बर्तन में दूध को गाढ़ा होने तक उबालें,
चीनी डालें और फिर पकाएं। 

आंच को धीमा कर लें। जब दूध गाढ़ा हो जाए
तो सेंवईयां किशमिश और ईलायची पाउडर डालें
और थोड़ी देर पकाएं। गैस बंद कर के अब इसमें
मिक्सी में ब्लेंड किया मैंगो पल्प मिलाएं। 

शीर खुरमा बनकर तैयार है।
ऊपर से बारीक कटा हुआ बादाम-पिस्ता डालें।
थोड़े देर इसे फ्रिज में ठंडा कर के सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here