गर्मियों में आसान तरीके से रिफ्रेशिंग
और हेल्दी ड्रिंक बनाना चाहते हैं तो बनाएं
इमली का अमलाना। इसका खट्टा-मीठा स्वाद
घर में सबको पसंद आएगा।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले इमली के गूदे
और चीनी को मिलाकर चाशनी तैयार करें।
गूदे को छानकर बोतल में भरकर रख लें।
अब एक गिलास पानी में 1.5 टेबल स्पून
इमली का गूदा डालें।
काली मिर्च, काला नमक और
इलायची पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
पुदीने के पत्ते और बर्फ के टुकड़े से
सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
गर्मियों में इमली का अमलाना पीने से
लू नहीं लगती और डाइजेशन भी अच्छा रहता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here