यूके में युवाओं को
चाय-समोसा
खाना ज्यादा पसंद
Food
ब्रिटेन को टी लवर्स का देश कहा जाता है।
ब्रिटिश राज से ही वहां एक ट्रेडिशन चलता
आया है कि लोग चाय के साथ बिस्किट लेते हैं।
नई जनरेशन की बात करें तो एक रिसर्च में ये
पता चला है कि यूके के युवा अब चाय के साथ
समोसे या नमकीन खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
मिंटेल नाम की मार्केट रिसर्च कंपनी
की माने यूके में 16 से 24 साल तक के युवा
चाय के साथ मीठे बिस्किट खाने के बजाए
समोसे खाना ज्यादा पसंद करते हैं।
मिंटेल ने दावा किया है कि
जनरेशन z को टिकटॉक के जरिए इस
स्नैक्स के बारे में पता चला।
इसके बाद से ही धीरे-धीरे यूके
के युवाओं को चाय के साथ स्नैक्स
का चलन आम हो गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here