तरबूज की ये
रेसिपीज गर्मियों में
देंगी फ्रेशनेस 

Food

वॉटरमेलन स्मूदी बनाने के लिए तरबूज
 के बीज निकाल लें। अब इसे नींबू के रस,
पुदीने की पत्तियों और आइस के साथ ब्लेंड
करें और दही मिक्स कर सर्व करें।

तरबूज और खीरा के टुकड़ों पर फेटा
चीज़ ग्रेट करें और मिंट लीफ से गार्निश
कर वॉटरमेलन सलाद बना लें। 

मिक्सी में तरबूज के टुकड़ों को ब्लेंड कर
छान लें और इसमें नींबू का रस, काला नमक और
बर्फ डालकर वॉटरमेलन जूस सर्व करें।

1 कप कटे तरबूज के टुकड़े, 1 गिलास दूध,
1 टी-स्पून चीनी और आइस क्यूब्स ब्लेंड करें।
इसे गिलास में निकालें और मोहब्बत
का शरबत सर्व करें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here