5 बुरी आदतें
बढ़ाती हैं मोटापा

Health

ऑफिस में लगातार बैठकर काम करने से
वजन बढ़ता है। काम के बीच में चाय-कॉफी पीने
या बाथरूम जाने के बहाने उठें और थोड़ा टहलें। 

खाने को बिना चबाए या जल्दी-जल्दी खाने की
वजह से अक्सर लोग ज्यादा खा लेते हैं, जिससे
मोटापा बढ़ता है। सीमित मात्रा में खाएं और
खाते समय मोबाइल या टीवी न देखें।   

सुबह ब्रेकफास्ट न करने, सिर्फ चाय या
कॉफी पीने से मोटापा बढ़ता है। इससे बचने के
लिए दिनभर के अन्य भोजन की तुलना में
ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजें ज्यादा खाएं।   

रात को देर से सोने और सुबह जल्दी उठने से
मोटापा बढ़ता है। समय पर सोएं और रोजाना
7-8 घंटे की नींद जरूर लें।  

रात में देर से भोजन करना और खाने के
तुरंत बाद सो जाना, ये आदत मोटापे की वजह है।
सोने से 3 घंटे पहले हल्का भोजन करें और
उसे पचाने के लिए टहलें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here