सेक्शुअल पावर बढ़ाने के लिए
खाते थे बड़ी इलायची

Health

प्राचीन अरब में सेक्शुअल पावर के लिए
कॉफी में बड़ी इलायची डालते थे। यह चीनी,
यूनानी और आयुर्वेद चिकित्सा में भी
दवा के तौर पर यूज होती है।

बड़ी इलायची जिंजर फैमिली से जुड़ी है,
जिसमें हल्दी, अदरक समेत 1600 से ज्यादा
प्रजातियों की जड़ी-बूटियां शामिल हैं।

दुनिया की 50 फीसदी बड़ी इलायची
अकेले सिक्किम में पैदा होती है।

बड़ी इलायची नींद, भूख, हार्ट-लिवर के लिए
फायदेमंद है। इससे उल्टी में राहत मिलती है।
यह घाव भरने में मददगार है।

बड़ी इलायची ज्यादा खाने से एलर्जी
हो सकती है। पथरी है तो इसे न खाएं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here