सड़क पर बिना कपड़ों के
मिलीं अमेरिकन एक्ट्रेस
अमांडा
Health
अमेरिकन एक्ट्रेस अमांडा बायंस लॉस एंजेलिस
की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूमती नजर आईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदहवासी की हालत
में अमांडा ने खुद इमरजेंसी नंबर डायल किया और
मदद के लिए पुलिस को बुलाया। अमांडा को
इलाज के लिए सायकायट्रिक वॉर्ड भेजा गया है।
लंबे समय से अमांडा अपनी फैमिली से अलग
रह रही हैं। अमांडा के एक्स बॉयफ्रेंड पॉल माइकल
ने मीडिया को बताया कि कुछ समय से
अमांडा अपनी दवाइयां नहीं ले रही हैं।
अमांडा के फैन ने ट्वीट किया- चाइल्डहुड
स्टारडम और ग्लैमर ने अमांडा पर बहुत प्रेशर
डाला है। जो उनके साथ हो रहा है, वो उससे
बेहतर डिजर्व करती हैं।
फैन ने लिखा- अमांडा इतनी टैलेंटेड
और खूबसूरत हैं, उन्हें इस तरह देखकर
मेरा दिल टूट जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here