E20 पेट्रोल है
बजट फ्यूल,
पॉल्यूशन कम होगा

Trending

सरकार इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम (EBP)
के तहत देश के कुछ शहरों में E20 पेट्रोल
यानी इथेनॉल मिला पेट्रोल बेच रही है।

पहले स्टेज में दस से ज्यादा शहरों में
इसकी बिक्री शुरू हुई है, अगले दो साल में
देशभर में E20 पेट्रोल मिलेगा।

80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल मिलाकर
E20 पेट्रोल बनता है। इसे पेट्रोल की तरह ही फ्यूल
की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

इथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोग्राम के तहत सरकार
ने 2025 तक सभी जगह E20 पेट्रोल
उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

E20 पेट्रोल को ही फ्लेक्स फ्यूल या
फ्लेक्सिबल फ्यूल भी कहते हैं क्योंकि इसे
किसी भी गाड़ी में इस्तेमाल किया जा सकता है।

E20 पेट्रोल में प्रयोग होने वाला इथेनॉल
एक बॉयोफ्यूल है। नॉर्मल पेट्रोल के मुकाबले
इससे पॉल्यूशन कम होता है।

इथेनॉल गन्ने के रस, सड़े आलू, सब्जियों,
चुकंदर और चावल की भूसी से बनाया जाता है। 

E20 पेट्रोल सभी व्हीकल  में यूज कर
सकते हैं। भारत में ज्यादातर गाड़ियों के
इंजन ‌BS-4 से BS-6 स्टेज तक के हैं।

पुरानी गाड़ियों में E20 पेट्रोल का
इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कम माइलेज
और कम पावर की आशंका रहेगी।

E20 पेट्रोल का आउटपुट कम होगा
और माइलेज कम होगा। पुराने व्हीकल में
इसे यूज करेंगे तो इथेनॉल की वजह से
इंजन के पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here