H3N2 और सर्दी-खांसी से
बचाएगा फ्लू का टीका

Health

H3N2 एक सांस रिलेटेड वायरल
इन्फेक्शन है। इससे बचने का उपाय है
फ्लू शॉट यानी फ्लू का टीका।

फ्लू के वायरस लगातार म्यूटेट होते रहते हैं।
हर साल उनका नया स्ट्रेन सामने आ जाता है।
इसलिए हर साल टीका लगवाने की जरूरत है।  

फ्लू का टीका इंसान के शरीर में
एंटीबॉडीज बनाता है। इससे इम्यूनिटी
बढ़ाने में मदद मिलती है।

फ्लू के टीके में ऐसा प्रोटीन मौजूद है,
जो सीजनल बीमारियों को होने से रोकता है।

फ्लू के टीके की शुरूआती कीमत
1000 रुपए है। शहर, हॉस्पिटल और कंपनी के
हिसाब से इसकी कीमत बदल जाती है।

टीका लगवाने पर दर्द, सूजन, मसल्स में
खिंचाव महसूस हो सकता है। सिरदर्द और
बुखार भी हो सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here