खराब खाना से हर साल
4.2 लाख की जाती जान
Health
WHO के मुताबिक दूषित खाना खाने से हर साल
सवा 4 लाख लोगों की जान चली जाती है।
खाने में गिरे लोहे, ग्लास या पत्थर के टुकड़े
मुंह के अंदर जाकर नुकसान पहुंचाते हैं।
फल, सब्जियों व अनाज में पड़ा
पेस्टिसाइड और साबुन के केमिकल शरीर
पर जहरीला असर डालते हैं।
खेती में यूज किए जाने वाले पेस्टिसाइड्स
जमीन और पानी को दूषित कर देते हैं।
बैक्टीरिया और कीड़े मकोड़े खाने को संक्रमित
कर देते हैं, जो सेहत के लिए घातक होता है।
स्ट्रीट फूड खाने की वजह से कई तरह
के गंभीर इंफेक्शन हो सकते हैं।
इससे बचने के लिए बर्तन और खाने-पीने
की चीजों को अच्छी तरह से साफ करने
के बाद ही यूज करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here