कैसे पता चलेगा कि लू
लगी है?

Health

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है
 कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में
 लू से परेशानी बढ़ेगी।

मोका साइक्लोन की वजह से
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में
तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहेगा।

इससे लू का खतरा बढ़ जाएगा।
कई लक्षणों से पता लगा सकते हैं कि
लू लगी है या नहीं।

लू लगने से शरीर गर्म व लाल
 हो जाता है। बदन का तापमान 101 डिग्री से
 ज्यादा हो जाता है।

पानी पीने के बाद भी प्यास
नहीं बुझती। हार्ट बीट बढ़ जाती है
और सांसें तेज चलने लगती हैं।

लू लगने पर पसीना आना बंद हो जाता है और
 स्किन ड्राई होने लगती है। लू के असर से
जी मिचलाने लगता है। उल्टी-दस्त होने लगती है।

कमजोरी, थकावट और सिर दर्द होना,
चक्कर आना लू लगने की निशानी है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here