बाथरूम की बदबू
कैसे दूर करें

Health

2 कप पानी में 6-8 चम्मच मनपसंद खुशबू
वाला तेल डालकर बाथरूम में स्प्रे करें।

ड्रेनेज की बदबू दूर करने के लिए हफ्ते में
कम से कम 2 बार डीप क्लीनिंग करें।

नाली के ब्‍लॉकेज को खोलने या
पाइप साफ करने के लिए इसमें
उबलता हुआ पानी डाल दें।

वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन लगवाएं।
या फिर ऊंची खिड़की भी बनवा सकते हैं।

बदबू दूर करने के लिए हाइड्रोजन
पराक्साइड का छिड़काव करें।

पानी में पुदीने के पत्ते डालकर उन्हें 6 से
8 घंटे के लिए रख दें। फिर बाथरूम में स्प्रे करें।

शैंपू के खाली पाउच, झड़े हुए बाल, रैपर,
बाथरूम के डिस्टबिन में न पड़े रहने दें।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here