अजवाइन दूर करे
 यूरिक एसिड 

Health 

अजवाइन में प्रोटीन, फैट, फाइबर,
मिनरल्‍स, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस,
 कैरोटीन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, थायमिन
और कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो शरीर के लिए
फायदेमंद हैं। 

अजवाइन में ओमेगा-3 फैटी एसिड
पाया जाता है जो यूरिक एसिड को
कंट्रोल करने में मदद करता है। 

यूरिक एसिड है तो हल्के गुनगुने
पानी के साथ अजवाइन की फंकी लें।
 इससे आपको राहत मिलेगी।

अजवाइन को रात भर के लिए पानी
 में भिगोकर छोड़ दें और सुबह खाली
 पेट इसके पानी का सेवन करें। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here