सांसों से बदबू
तो नहीं आती,
5 टेस्ट से पता करें

Health

आपकी सांसों से बदबू आती
है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए
अपनी कलाई पर चाटें, फिर तुरंत सूंघें।

हैलिमीटर: इससे सांसों में मौजूद सल्फर
लेवल मालूम किया जाता है। सल्फर लेवल
ज्यादा होगा, तो सांसों से दुर्गंध आएगी।

गैस क्रोमैटोग्राफी: इस टेस्ट से
सांस में हाइड्रोजन सल्फाइड, मिथाइल मर्कैप्टन,
डाईमिथाइल सल्फाइड गैसों का पता चलता है।

BANA टेस्ट: इस टेस्ट से उन एंजाइम्स
की जांच की जाती है, जो हैलिटोसिस यानी
सांसों में बदबू की वजह बनते हैं।

बीटा गैलेक्टोसिडेस टेस्ट: इसमें बीटा
गैलेक्टोसिडेस नाम के एंजाइम का स्तर जांचा
जाता है, जो सांसों को बदबूदार बनाता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here