हार्ट को मजबूत करने
में बैलून थेरेपी कारगर
Health
आजकल दिल को मजबूत रखने के लिए
बैलून थेरेपी यानी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी
का इस्तेमाल होने लगा है।
जब नसों में ब्लड फ्लो ठीक से नहीं
होता तो सीने में दर्द उठता है और अगर
कोरोनरी आर्टरीज पूरी तरह से ब्लॉक
हो जाएं तो हार्ट अटैक होता है।
हार्ट अटैक की स्थिति में बैलून
थेरेपी यानी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी
(Coronary Angioplasty) की
प्रक्रिया को अपनाया जाता है।
एंजियोप्लास्टी में एक बेहद छोटी
गुब्बारेनुमा डिवाइस का इस्तेमाल
किया जाता है। यह डिवाइस धमनी के
अंदर जाकर फूलती है और उसे चौड़ा
करने में मदद करती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here