नाभि में गंदगी से इंफेक्शन
का खतरा

Health

नाभि यानी बेली बटन पेट का वो जरूरी
हिस्सा है, जहां जन्म के समय बच्चे की
गर्भनाल जुड़ी होती है। क्या आप जानते हैं
कि नाभि में 76 तरह के बैक्टीरिया रहते हैं। 

ये बैक्टीरिया पसीना, गंदगी, साबुन और पानी
के नाभि में जमने की वजह से भी पनपते हैं,
जिसकी वजह से नाभि में अजीब सी बदबू आती है। 

बैक्टीरिया के कारण नाभि में इंफेक्शन हो सकता
है। इससे नाभि का लाल होना, खुजली, दर्द,
डिस्चार्ज और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

बेली इंफेक्शन से बचने के लिए
नहाते समय रोजाना नाभि को हल्के
हाथों से साबुन या बॉडी वॉश से धोएं। 

बेली बटन की सफाई के बाद उसे गीला
 न छोड़ें, बल्कि नर्म तौलिए से साफ करें।

सफाई रखने के बावजूद यदि
बेली बटन से बदबू आ रही है, दर्द और
 सूजन है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here