चाट के मसाले
सेहत का भी रखते हैं ख्याल

Health

चाट मसालों को आयुर्वेद और
यूनानी चिकित्सा पद्धति में सेहत के लिहाज
से फायदेमंद माना जाता है। 

आमतौर पर भुना धनिया, काला
और सेंधा नमक, जीरा, काली मिर्च और
हींग डाली जाती है। 

पुर्तगालियों के भारत आने के
काफी समय बाद मुगल शाही किचन से
चाट में मिर्च का इस्तेमाल शुरू हुआ। 

खास बात यह भी है कि हर
इलाके में अलग-अलग मिर्च से चाट के
तीखेपन को बढ़ाया जाता है।

मसलन दिल्ली की चाट में लाल नहीं
बल्कि पिसी पीली मिर्च डाली जाती है। 

आमचूर, हींग, जीरा का इस्तेमाल अच्छी मात्रा
में होता है। ये कैल्शियम और आयरन का
अच्छा स्रोत हैं। जीरा में मैग्नीशियम होता है।

चाट मसाले में सूखी मिर्च अच्छी मात्रा में
डाली जाती है। इसमें विटामिन ए होता है।
वहीं, धनिया से विटामिन सी मिलता है।

हींग में फेरुलिक एसिड होता है।
अदरक में जिंजरोल तेल होता है। मसालों में मौजूद
विटामिन ए और सी एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

अदरक, काली मिर्च और धनिया
अच्छे पाचक हैं। ये पेट में अफरन और
सूजन को रोकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here