भारत में बढ़े
कोलोरेक्टल कैंसर
के मरीज

Health

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की
रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में कोलोरेक्टल कैंसर
के 19 लाख नए मामले सामने आए।

मेदांता हॉस्पिटल में पिछले पांच से सात साल
में कोलन कैंसर के पेशेंट्स बढ़े हैं। पहले यहां
एक साल में 150 के करीब पेशेंट्स आते थे।
अब केवल सर्जरी के लिए 130 पेशेंट्स आ रहे हैं।

अर्ली स्टेज कैंसर वाले पेशेंट्स यानी वो
जिनका इलाज समय पर कर ठीक किया
जा सकता है उनकी संख्या 300-400 के बीच है।

अमेरिका और इंग्लैंड में कोलन कैंसर
तीसरा सबसे बड़ा कैंसर है। अमेरिकी कैंसर
सोसाइटी के मुताबिक 2023 की शुरुआत में ही
कोलन कैंसर के 106,970 केस आ चुके थे।

इंग्लैंड में एक साल में 50 हजार केस आते हैं।
इन दोनों देशों की तुलना में भारत में कोलन कैंसर
के केस पांच साल पहले तक बहुत कम थे।

वेस्टर्न कल्चर को लाइफ स्टाइल में
शामिल करने के कारण अब भारत में भी
कोलन कैंसर के केस बढ़ने लगे हैं। 

हाई फाइबर फूड जैसे गेहूं, जौ, मक्का,
साबुत अनाज, दाल, गाजर, चुकंदर खाने से कोलन
कैंसर की संभावना को कम किया जा सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here