कोविड का लक्षण हेयरी टंग यानी कटीली जीभ है। इसमें जीभ पर काले बाल उगते हैं और जलन महसूस होती है। 10 से 14 दिन का ट्रीटमेंट होता है।
हेयरी टंग से बचने के लिए ओरल हायजीन का ख्याल रखें। टंग क्लीनर या टूथ ब्रश से जीभ को अच्छी तरह साफ करें। स्मोकिंग और तम्बाकू से दूर रहें।
हाथों-पैरों की नसों में झनझनाहट, दर्द और उनका सुन्न होना भी कोविड के लक्षण हैं। कोविड से लड़ने वाली इम्यून सेल्स नसों को प्रभावित करती हैं।
नसों में दर्द है तो डॉक्टर को दिखाएं। कोविड की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी नसों में दर्द बहुत ज्यादा है तो डॉक्टर से सलाह लें।
चेहरे पर खुजली वाले दाने, चिकनपॉक्स जैसे दाने, एक पैटर्न में रैशेज, सूजन, रैशज भी कोविड की पहचान है। स्किन प्रॉब्लम्स कोविड ठीक होने के बाद भी हैं तो डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाएं।
कोविड की वजह से तेजी से हेयर फॉल होता है। रोज की अपेक्षा ज्यादा बाल झड़ रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।
पैरों की उंगलियों में रैशेज और छाले को कोविड टो कहते हैं। इसमें पैरों की उंगलियां सूज जाती हैं और नीली पड़ जाती हैं।