हर सफेद दाग
लेप्रोसी नहीं
Health
मलयालम एक्ट्रेस ममता मोहनदास ने
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया
कि उन्हें विटिलिगो हो गया है।
विटिलिगो में शरीर में मेलनिन की
कमी होती है और सफेद दाग पड़ जाते हैं।
मेलनिन वह पिगमेंट है जो शरीर के रंग
के लिए जिम्मेदार होता है।
कुछ लोग विटिलिगो को ल्यूकोडर्मा
समझते हैं जबकि ये दोनों बिल्कुल अलग हैं।
विटिलिगो एक ऑटोइम्यून बीमारी है।
इसमें शरीर के मेलनिन सेल्स के विरोध में
एंटीबॉडीज बनती हैं, जो बॉडी में रंग बनाने
वाले सेल्स को रोकती हैं।
इम्यूनिटी का डिसरेगुलेशन,
फ्री रैडिकल्स, स्ट्रेस और जेनेटिक फैक्टर
भी सफेद दाग का कारण हो सकते हैं।
विटिलिगो की समस्या हो तो
डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें।
सफेद दाग यानी विटिलिगो और
लेप्रोसी दो अलग बीमारियां हैं।
लेप्रोसी एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है,
जबकि विटिलिगो एक ऑटो-इम्यून बीमारी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here