गंदा टॉयलेट यूज करने से
यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन समेत कई
बीमारियां हो सकती हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 40% महिलाएं
कभी न कभी यूरिन इन्फेक्शन की
परेशानी झेलती हैं।
गंदगी के कारण नोरोवायरस इंफेक्शन
हो सकता है, जिससे उल्टी-डायरिया की
समस्या हो सकती है।
हेपेटाइटिस ए का इंफेक्शन गंदा टॉयलेट
यूज करने से होता है। बुखार, उल्टी और
पेट में ऐंठन इसके लक्षण हैं।
टॉयलेट के गंदे दरवाजों से ई-कोलाई
इंफेक्शन फैलता है। इसमें खूनी दस्त, उल्टी,
पेट में ऐंठन हो सकती है।
इन बीमारियों से बचने के लिए टॉयलेट
की साफ-सफाई बहुत जरूरी है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here