उबासी ज्यादा आती
है तो ये नॉर्मल नहीं
Health
आमतौर पर उबासी थकान की वजह
से या नींद आने के कारण आती है।
ये एक तरह की शारीरिक प्रक्रिया है, लेकिन
अगर आपको ज्यादा उबासी आती है तो
इसके सीरियस कारण भी हो सकते हैं।
नींद पूरी नहीं होने के कारण नॉर्मल
से ज्यादा उबासी आती है।
स्ट्रेस उबासी को सबसे ज्यादा ट्रिगर करता
है। स्ट्रेस से सांस लेने में दिक्कत और सांस
फूलने की समस्या भी हो सकती है।
रिसर्च के मुताबिक ज्यादा उबासी दिल
के आसपास ब्लीडिंग या हार्ट अटैक की
संभावना की ओर भी इशारा करती है।
रेगुलर दवा लेने, इन्सोम्निया या डिप्रेशन
से पीड़ित होने के कारण भी जरूरत
से ज्यादा उबासी आती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here