लेंस लगाकर
सोने से गई
एक आंख की रोशनी
Health
अमेरिका के फ्लोरिडा में 21 साल के माइक
क्रमहोल्ज के आंख की रोशनी इसलिए चली गई
क्योंकि वो कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सो गए।
गलत तरह से कॉन्टैक्ट लेंस पहनने पर आंख में
बहुत सारी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें
इन्फेक्शन और कोर्नियल अल्सर शामिल हैं।
कोर्नियल अल्सर से आंख में जख्म
हो जाता है। इससे इंसान की आंखों की
रोशनी भी जा सकती है।
आंखों से नॉर्मल से ज्यादा पानी आना,
आंखों का लाल होना, पानी और पस निकलना,
तेज दर्द महसूस होना, धुंधलापन कोर्नियल
अल्सर के लक्षण हैं।
कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हुए नाखून लंबे नहीं
होने चाहिए। सलाइन या पानी से लेंस न धोएं।
इससे लेंस में कीटाणु रह जाते हैं।
लेंस पहनकर नहाने या स्विमिंग करने की
गलती न करें। डिस्पोजेबल लेंस को एक दिन
से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here