बीमार पेट्स को
दवा नहीं,
नैचुरल थेरेपी दें

Health

अगर पेट्स बीमार हों तो उन्हें तुरंत
दवा दे दी जाती है, लेकिन आजकल
टैबलेट्स की जगह कई नैचुरल थेरेपी हैं
जो उन्हें सेहतमंद बना सकती हैं।

एलोपैथी की बजाए पेट्स को
होम्योपैथी दवा दी जा सकती है।
इससे कैंसर तक का भी उपचार हो रहा है।

अगर डॉगी को किसी तरह का दर्द हो तो उन्हें
एक्यूपंक्चर और एक्यूप्रेशर दिया जा रहा है।

अगर पेट्स हाइपर एक्टिव हों, गुस्सैल हों
या गुमसुम बैठे रहते हों तो उन्हें बिहेवियर बैच
फ्लावर थेरेपी से ठीक किया जाता है।

बैच फ्लावर थेरेपी में फूलों के अर्क
का इस्तेमाल उपचार के लिए किया जाता है।
इससे पेट्स रिलैक्स महसूस करते हैं और
उनकी नेगेटिविटी दूर होती है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here