हींग कान और दांत दर्द
से दिलाए राहत

Health

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी
इन्फॉर्मेशन के मुताबिक हींग में डाइजेस्टिव
स्टिमुलेंट होता है, जो लार और सलाइवरी
एमाइलेज जैसे एंजाइम को सक्रिय कर देता है।

दाल या सब्जी में चुटकी भर हींग का
इस्तेमाल खाने का स्वाद और पाचन बढ़ाने
के िलए किया जाता है।

हींग पानी फैट बर्न करने में मदद
करता है, जिससे आसानी से वजन कंट्रोल
किया जा सकता है।

दो चम्मच नारियल के तेल में चुटकी भर
हींग डालकर हल्की आंच पर गर्म कर लें।
जब ये गुनगुना हो तब इसकी कुछ बूंदें कान
में डालें, दर्द में आराम मिलेगा।

दांत की कैविटी या दर्द से परेशान हैं तो,
मसूड़ों पर चुटकी भर हींग लगा लें। दिन में 2 से
3 बार ऐसा करने से दर्द में राहत मिलेगी। 

हींग में गुलाब जल मिलाकर इसका
पेस्ट तैयार करके माथे पर लगाने से सिरदर्द
में आराम मिलेगा।

पीरियड्स के दौरान होने वाले तेज दर्द में
हींग का पानी पिएं, आराम मिलेगा। 

अच्छी क्वालिटी की हींग को हल्दी के
डिब्बे में रखते हैं। कहा जाता है इससे हींग की
क्वालिटी लंबे समय तक बरकरार रहती है।

कई घरों में गर्मियों में हींग दराज में रखी
जाती है। माना जाता है हींग की तेज महक के
कारण खाने वाली चीजों में कीड़े नहीं लगते।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here