होम रेमेडीज
फॉर व्हाइट टंग
Health
गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक मिलाएं।
इसे थोड़ी देर में मुंह में रखें, फिर कुल्ला करें।
इस प्रोसेस से मुंह के बैक्टीरिया दूर होंगे।
जीभ को क्लीन करने के लिए टंग
स्क्रैपर यूज करें। इससे जीभ को पीछे से आगे
की तरफ क्लीन करें और माउथ वॉश करें।
प्रोबायोटिक फूड जैसे दही खाएं ताकि
मुंह में हेल्दी बैक्टीरिया बनें। यह जीभ पर
व्हाइट फिल्म जमा होने से रोकता है।
कोकोनट ऑयल से कुल्ला करें।
ऑयल नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है
और मुंह से बैक्टीरिया रिमूव करता है।
बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी
मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे ब्रश पर
लगाकर धीरे-धीरे जीभ की सफाई करें।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here