हेयर-स्किन को बेहतर बनाकर दिखें जवां
40 की उम्र के बाद एक्स्ट्रा कोलेजन की जरूरत
40 साल की उम्र के बाद खूबसूरती मेंटेन
करने के लिए बॉडी में पर्याप्त कोलेजन
मौजूद होना जरूरी है।
तेजी से बदलती लाइफस्टाइल के दौर में
अगर आप भी एजिंग, रिंकल्स, क्रेपी, कमजोर
जॉइंट्स और लूज स्किन के शिकार हो
रहे हैं तो कोलेजन बूस्ट लीजिए।
कोलेजन एक तरह का प्रोटीन है, जो
त्वचा की जरूरतों को पूरा करता है
और इलास्टिसिटी बनाए रखता है।
बॉडी में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में
विटामिन-सी का अहम रोल होता है।
आंवला, नींबू, संतरा और बेरीज जैसे खट्टे
फल विटामिन-सी के सोर्स हैं।
विटामिन सी एमिनो एसिड लाइसीन और
प्रोलीन को आपस में जोड़ने का काम
करता है और शरीर के लिए जरूरी
प्रोकोलेजन के प्रोडक्शन को भी बूस्ट करता है।
कोलेजन बूस्ट करने से न सिर्फ चेहरे
की चमक बनी रहती है बल्कि बाल भी
खूबसूरत और मजबूत होते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here