तेजी से फैल रहा
H3N2 वायरस

Health

अगर आप तेज बुखार और लंबे वक्त से
 खांसी से परेशान हैं तो सतर्क हो जाइए।
 यह सब एक नए वायरस की वजह से है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च
(ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार, इन्फ्लूएंजा
ए के एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus)
के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं।

ICMR देश भर में अपने वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज (VRDLs) के
नेटवर्क के जरिए वायरस से होने वाली
बीमारियों पर निरंतर नजर बनाए रखता है।

आईसीएमआर के अनुसार,'H3N2 वायरस
से पीड़ित गंभीर पेशंट्स में से लगभग 10%
रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता
होती है और 7% को ICU देखभाल की
आवश्यकता होती है।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here