पैंट के पीछे वाली
पॉकेट में पर्स रखना
सेहत के लिए खतरनाक
Health
अगर पैंट के पीछे वाली पॉकेट में पर्स रखते हैं,
तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक है। इससे
चलने-फिरने में भी परेशानी हो सकती है।
पीछे वाली पॉकेट में पर्स रखने से ‘फैट वॉलेट
सिंड्रोम’ नाम की गंभीर बीमारी हो सकती है,
जिसमें व्यक्ति उठ-बैठ भी नहीं सकता।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी ही बीमारी
हैदराबाद के एक व्यक्ति को हुई। शुरूआत में
उसने छोटी-छोटी दिक्कतों को अनदेखा किया।
‘फैट वॉलेट सिंड्रोम’ से पीड़ित व्यक्ति को बैठने,
लेटने और चलने पर बहुत तेज दर्द होने लगा था।
एमआरआई कराने पर पता चला कि
उसे ‘फैट वॉलेट सिंड्रोम’ था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here