लोगों ने कहा
मर्दों जैसी-
सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर
Health
47 साल की किरण डेम्बला की सिक्स पैक
एब्स बॉडी काफी अपीलिंग है। आज वो कई
साउथ इंडियन सेलेब्रिटीज की फिटनेस ट्रेनर हैं।
एक समय था जब स्ट्रेस और
दवाइयों की वजह से किरण का वजन
75 किलो हो गया। वेट कंट्रोल करने के लिए
किरण ने स्विमिंग और जिमिंग की।
जिम धीरे-धीरे किरण का पैशन बन गया
और उन्होंने बॉडी बिल्डिंग को प्रोफेशन बना
लिया। जिम में साउथ सुपरस्टार रामचरण तेजा
ने किरण को देखा और इम्प्रेस हो गए।
रामचरण तेजा ने किरण को अपनी
पत्नी उपासना के लिए जिम ट्रेनर के तौर
पर हायर किया। इसके बाद तो उनकी
किस्मत ही बदल गई।
धीरे-धीरे किरण कई साउथ
सेलेब्रिटीज की फिटनेस ट्रेनर बन गई।
सिक्स पैक बॉडी देख कर लोगों ने ताने भी
मारे कि ये पूरी तरह मर्दों जैसी लगती है।
सामान्य हाउस वाइफ से स्टार
फिटनेस ट्रेनर बनने तक का सफर
किरण के लिए मुश्किलों भरा रहा।
किरण ने खुद को सही समय
पर मोटिवेट किया। मेहनत की और
अपनी किस्मत खुद बदल डाली।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here