आलसी हैं तो
डायबिटीज का
रिस्क 31% ज्यादा
Health
डायबिटीज के पेशेंट हैं तो कुछ आदतें
आपका शुगर लेवल बढ़ा सकती हैं।
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, ज्यादातर
भारतीय नाश्ते में व्हाइट ब्रेड खाते हैं जो
कार्ब्स से भरपूर होती हैं। रिफाइंड कार्ब्स से
ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ता है।
पास्ता, मिठाई, केक, पेस्ट्री, बिस्कुट,
सफेद चावल, एनर्जी ड्रिंक जैसी चीजों में
रिफाइंड कार्ब्स होता है, इनसे दूरी बनाएं।
द जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित
रिसर्च की माने तो जो लोग नाश्ता नहीं करते,
उन्हें डायबिटीज होने का खतरा अधिक होता है।
रिसर्च में पाया गया कि आलस और फिजिकल
एक्टिविटीज न करने से टाइप 2 डायबिटीज होने
का खतरा 31% तक बढ़ सकता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here