पुरुषों के लिए
बनाई जा रही
गर्भ निरोधक गोली

Health

अनचाहे गर्भ को रोकने का दवाब
अब तक महिलाओं पर था। 

अमेरिकी मेडिकल एजेंसी ‘नेशनल इंस्टीट्यूट
ऑफ हेल्थ’ की रिसर्च के मुताबिक अब पुरुषों के
लिए गर्भनिरोधक दवाएं बना ली गई हैं।

इस दवा को खाने के बाद संबंध बनाने के
बावजूद महिलाएं प्रेग्नेंट नहीं होंगी।

फिलहाल इन दवाओं को लेकर रिसर्च
की जा रही है। इसलिए दवाएं कब तक मार्केट
में मिलेंगी ये बताना मुश्किल है। 

महिलाएं जो पिल्स ले रही हैं वो उनके हार्मोन
पर असर डालती हैं। अमेरिका में हुई रिसर्च में
यह दावा किया जा रहा है कि ऐसा कोई प्रभाव
मेल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स के साथ नहीं है।

पिल्स खाने के बाद पुरुष के स्पर्म को फीमेल
एग्स की ओर तैरने से रोका जा सकता है। 

ये पिल्स स्पर्म को मूव करवाने वाले एंजाइम
एडेनिल साइक्लेज को ब्लॉक कर देंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here