बुखार और चर्मरोग में
फायदेमंद पलाश 

Health

पलाश के फूलों का सेवन बुखार में आराम
दिलाता है। कई आयुर्वेदिक डॉक्टर बुखार में
मरीजों को पलाश के फूल से बनी दवा देते हैं। 

पलाश का फूल कुष्ठ रोग के
इलाज में भी लाभदायक है। कुष्ठ रोग
एक तरह के संक्रमण, माइकोबैक्टेरियम लेप्री
नामक बैक्टीरिया से होता है।

पलाश की छाल का जूस घेंघा में
असरकारक है। घेंघा जिसे गॉइटर भी कहते हैं,
यह ऐसी बीमारी है, जिसमें थायराइड ग्लैंड्स
बढ़ जाते हैं और गले में सूजन आ जाती है।

पलाश के गोंद का इस्तेमाल चर्मरोग को
ठीक करने में किया जाता है। पलाश के पेड़ से
निकलने वाला रस यानी पलाश का गोंद दाद के
प्रभाव को कम कर सकता है।

पलाश के फूलों का अर्क शरीर की
सूजन में आराम दिलाता है। एनसीबीआई के
शोध में पाया गया कि पलाश के फूल में
मेथनॉलिक अर्क होता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here