ब्रेन एक्टिविटी बढ़ाने
के लिए लोग ले रहे
बिजली के झटके
Health
कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि
कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों को लगातार
भूलने या फोकस करने में दिक्कत हो रही है।
ब्रेन फॉग के कारण व्यक्ति के
व्यवहार में तेजी से बदलाव आता है।
ऐसे लोग हमेशा थकान, चिड़चिड़ापन,
डिप्रेशन, सिर दर्द, किसी काम में मन न लगना,
नींद न आना और छोटी-छोटी बातें भूल जाना
जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
इससे निपटने के लिए लोग घर
पर ही शरीर को बिजली के झटके दे
रहे हैं ताकि दिमाग की रफ्तार पहले
जितनी तेज हो जाए।
रिसर्चर्स की माने तो यह तकनीक भविष्य
में कैफीन की तरह इस्तेमाल हो सकती है।
आज जिस तरह ब्रेन एक्टिविटी को बढ़ाने
के लिए लोग कॉफी या चाय पीते हैं, उसी तरह
एक दिन अपने दिमाग को झटके देंगे।
हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो खुद से
इस तकनीक का इस्तेमाल करने से खुजली,
झुनझुनी और त्वचा जलने जैसी परेशानियों का
भी सामना करना पड़ सकता है।
हावर्ड मेडिकल स्कूल के डॉक्टर का
कहना है कि लोगों के लिए घर पर मेंटल
हेल्थ का इलाज करना एक्साइटिंग है,
इसलिए यह ट्रेंड बढ़ रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here