हर दूसरे मिनट
जाती है
एक मां की जान

Health

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है
कि हर दूसरे मिनट प्रेग्नेंसी के दौरान या बच्चे की
डिलीवरी के वक्त एक मां की जान जा रही है। 

WHO ने साल 2000 से 2020 तक के
आंकड़ों के अध्ययन के बाद यह बात कही है। 

अध्ययन में पाया गया कि अब भी प्रेग्नेंसी
और डिलीवरी दुनियाभर में महिलाओं की
मौत का सबसे बड़ा कारण है।

यह भी पाया गया है कि इस दौरान होने
वाली 95% मौतें रोकी जा सकती थीं, लेकिन
खराब हेल्थ केयर सिस्टम, घरवालों की लापरवाही
के चलते बड़ी संख्या में मांएं नए जीवन को लाने
के दौरान जान गवां रही हैं।

साल 2020 में इस वजह से दुनियाभर
में लगभग 3 लाख मांओं की मौत हुई। इससे
पहले साल 2016 में रिकॉर्ड 3.9 लाख
महिलाओं की जान गई थी।

जानकारों का कहना है कि कम उम्र
में मां बनना, घर पर डिलीवरी और समुचित
मेडिकल केयर का अभाव इन मौतों के
लिए जिम्मेदार है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here