मसल वेट
कम किए बिना
घटाएं मोटापा 

Health

हाई प्रोटीन डाइट लें। इससे मेटाबॉलिज्म
बढ़ता और भूख कम लगती है।  मसल मास
बना रहता है और साथ में वेट लॉस भी होता है।  

प्रॉपर कैलोरी लें ताकि मसल मास
कम न हो। वेट लॉस के लिए एक्स्ट्रा
कैलोरी ही कट करें।

डाइट में हेल्दी फैट प्रॉपर
अमाउंट में लें। इससे मसल मास बना
रहेगा और वेट गेन भी नहीं होगा।  

खूब पानी पीने से भी वजन कम होता है।
इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता और भूख कम
लगती है। पानी पीने से कैलोरी बर्न होती है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here