पानी की बोतल पर
टॉयलेट सीट से
ज्यादा बैक्टीरिया 

Health

दोबारा इस्तेमाल की जा सकने वाली बोतलों
में एक औसत टॉयलेट सीट की तुलना में 40,000
गुना ज्यादा बैक्टीरिया हो सकते हैं।

हाल में हुई स्टडी में खुलासा हुआ कि
रियूजेबल बोतल पर कई तरह के बैक्टीरिया हो
सकते हैं जोकि एक बड़ा हेल्थ रिस्क है।

रिसर्चर्स ने बोतल के टोंटी-नुमा ढक्कन,
स्क्रू-नुमा ढक्कन, अलग होने वाले ढक्कन और
दबाकर बंद होने वाले ढक्कन वाली बोतलों
के अलग-अलग हिस्सों का तीन-तीन
बार टेस्ट किया ।

बोतल के ढक्कनों पर दो तरह के बैक्टीरिया
मौजूद पाए - ग्राम-नेगेटिव और बैसिलस।

ग्राम-नेगेटिव बैक्टीरिया की वजह से ऐसे
इन्फेक्शन पैदा हो सकते हैं, जो एंटी-बायोटिक
दवाओं के भी प्रतिरोधी होते हैं।

बैसिलस बैक्टीरिया गैस्ट्रो-इन्टेस्टाइनल प्रॉब्लम
का कारण बन सकते हैं। एक बोतल में रसोई के
सिंक की तुलना में दोगुने कीटाणु होते हैं। 

बोतल में कंप्यूटर माउस की
तुलना में चार गुना ज्यादा और पालतू पशु
के भोजन के बर्तन की तुलना में 14 गुना
अधिक बैक्टीरिया हो सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here