दाद-खाज पर
दवाई भी बेअसर
Health
शरीर में दाद-खाज-खुजली होना
एक आम बात है जो दवाई, मरहम या
लोशन लगाने से ठीक हो जाते हैं। मगर नई
स्टडी में ऐसा नहीं पाया गया है।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल
की स्टडी में यह पता चला है कि दाद पर धीरे-धीरे
दवाओं का असर कम हो रहा है, जिसकी वजह
से इसका इलाज मुश्किल हो रहा है।
स्टडी में पाया गया है कि फंगस में
म्यूटेशन हो रहा है और यह इट्राकोनाजोल
(Itraconazole) दवा के अत्यधिक उपयोग
के कारण हो रहा है।
यह पहली ऐसी स्टडी है जिसमें
दाद के इलाज में दवाओं की विफलता के
संभावित कारणों का पता लगाया गया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here