रेजर चलाने के दौरान आप रखें ख्याल
शेविंग करते वक्त
लड़कियां करती हैं 5 गलतियां
शेविंग का बेस्ट टाइम नहाने के बाद है। इस वक्त
स्किन में नमी रहती है। रेजर ब्लेड पर चिपकने
वाला ऑयल और डेड स्किन भी साफ हो जाती है।
1- नहाने से पहले शेविंग
महिलाएं अक्सर शेविंग जेल या क्रीम
यूज नहीं करतीं। ये स्किन को कटने से बचाते
हैं और बाल आसानी से रिमूव होते हैं।
2- शेविंग जेल या क्रीम यूज न करना
हमेशा बालों के उगने की दिशा में
शेव करें। उल्टी दिशा में शेविंग करना
तकलीफदेह हो सकता है।
3- उल्टी दिशा में शेविंग
पुराने रेजर से शेविंग में तो दिक्कत होती है,
इसमें बैक्टीरिया घर बना लेते हैं जिससे
इन्फेक्शन हो सकता है
4- पुराने रेजर का इस्तेमाल
शेविंग क्रीम यूज करने के बाद एक ही
जगह पर बार-बार रेजर न चलाएं। ब्लेड की
रगड़ से स्किन रैशेज हो सकते हैं।
5- एक जगह पर बार-बार रेजर चलाना
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here