मां-बाप को है
ये बीमारी, तो खाएं
फोलिक एसिड

Health

अगर माता-पिता या परिवार में किसी को
न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स हो तो बच्चों में भी
इसका खतरा रहता है।

इन बीमारियों में बच्चों को ब्रेन और
रीढ़ की हड्डी से जुड़ी गंभीर समस्याओं
का सामना करना पड़ता है।

बच्चों को ऐसी बीमारियों से
बचाने में प्रेग्नेंसी के दौरान फोलिक एसिड की
गोलियां बेहद कारगर साबित होती हैं।

अगर मां या पिता में किसी को डायबिटीज
हो या मिर्गी जैसे रोगों के लिए पहले से दवाएं
खा रहे हों, तो फोलिक एसिड जरूर खाएं।

माता या पिता न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट्स से
पीड़ित हों या पहले जन्मा बच्चा NTD का शिकार
रहा हो, तब भी फोलिक एसिड खाना चाहिए।

अगर परिवार में कोई और NTD की चपेट में आया
हो या गर्भवती का बीएमआई 35 से ज्यादा हो, तब फोलिक एसिड खाना फायदेमंद है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here