मुंह की दुर्गंध
बढ़ा सकती है परेशानी
Health
सांसों की बदबू, दांत और मसूढ़ों की बीमारी
के बाद तीसरी सबसे बड़ी वजह है, जिसके
इलाज के लिए लोग डेंटिस्ट के पास जाते हैं।
सांसों में बदबू की समस्या को
‘हैलिटोसिस’ कहा जाता है। देश की
आध आबादी इसका शिकार है।
80 से 90% लोगों की सांसों में दुर्गंध की
वजह मुंह साफ न रखना है। 10-20% लोगों की
बदबूभरी सांसों की वजह गंभीर बीमारियां हैं।
दांतों में फंसा खाना, मसूढ़ों की बीमरियां,
लार की कमी और दांत-जीभ को ठीक से
साफ न करना ओरल हेल्थ बिगाड़ देते हैं।
जिससे मुंह में बैड बैक्टीरिया बढ़ते हैं,
जिनसे पैदा होने वाली सल्फर तेज
बदबू की वजह बनती है।
तेज गंध वाले मसाले, लहसुन, प्याज
पचने के बाद खून की नली के जरिए फेफड़ों तक
पहुंच जाते हैं, जिससे सांसों से गंध आती है।
आंख, नाक या कान में संक्रमण और किडनी,
लिवर और फेफड़ों जैसे अंगों से जुड़ी बीमारियों
के कारण भी सांसों बदबूदार हो जाती हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here